बलिया : शिक्षामित्र की मौत के बाद शिक्षकों ने विधवा को दी सहायता
बलिया : शिक्षामित्र की मौत के बाद शिक्षकों ने विधवा को दी सहायता

बलिया : शिक्षामित्र की मौत के बाद शिक्षकों ने विधवा को दी सहायता

बलिया, 14 जुलाई (हि.स.)। जिले के शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय जेठवार पर तैनात शिक्षामित्र सुभाष यादव की असमय मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। साथी शिक्षक की मौत के बाद पंदह शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों ने आगे बढ़कर मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। आपस में चंदा लगाया और एक सम्मानजनक राशि शिक्षामित्र मंगलवार को विधवा को सौंपी। पिछले दिनों शिक्षामित्र सुभाष यादव की अचानक मौत हो गई। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य के यूं अचानक चले जाने से सुभाष यादव की पत्नी के सामने संकट खड़ा हो गया। इसके बाद पंदह ब्लाक के समस्त शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व परिचारकों ने मिलकर सहयोग राशि जुटाई। शिक्षकों द्वारा जुताई गई सहयोग राशि को खंड शिक्षाधिकारी एसएन त्रिपाठी ने सुभाष यादव की विधवा को सौंपा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंदह के समस्त शिक्षक उनकी पीड़ा में साथ हैं। उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। श्री त्रिपाठी ने स्व. सुभाष के साथी शिक्षकों की इस नेक पहल की सराहना की। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रसाद गुप्ता, गौतम यादव, अभिराम प्रसाद, रामप्रवेश चौधरी, रामविलास राम, अरुण कुमार सिंह व रोशन कुमार सिंह आदि थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in