take-care-of-quality-transparency-and-timeliness-in-completing-big-projects
take-care-of-quality-transparency-and-timeliness-in-completing-big-projects

बड़े प्रोजेक्ट के पूर्ण कराने में गुणवत्ता, पारदर्शिता व समयबद्वता का रखें ध्यान

- 01 जुलाई से मण्डल में स्थलीय सत्यापन कार्यो की होगी रेण्डमली चेकिंग - मुख्यमंत्री निराश्रित गौवंश सहभागिता योजना में प्रगति लाये झांसी, 21 जून (हि.स.)। कमिश्नर डाॅ अजय शंकर पाण्डेय ने कमिश्नरी सभागार में झांसी मण्डल के तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर जालौन में संचालित 50 लाख एवं उससे अधिक लागत के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुये सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को बड़े प्रोजेक्ट के कार्य पूर्ण कराने में गुणवत्ता, पारदर्शिता व समयबद्वता का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने बताया कि 01 जुलाई से स्थलीय सत्यापन कार्यो की रेण्डमली चेकिंग करायी जायेगी। निर्देश दिये कि जिन परियोजनाओं का कार्य लम्बित है ऐसे प्रोजेक्टों को युद्वस्तर पर कार्य कराकर समयबद्व रुप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जो परियोजनायें पिछड़ रही है उनके सम्बन्ध में कारण स्पष्ट करते हुये अवगत करायें। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट कराने में आपके प्रयास सार्थक होने चाहिए जिससे परियोजनाओं को गुणपरक, समयबद्व व पूर्णपारदर्शिता के साथ कराये जा सके। मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री निराश्रित गौवंश सहभागिता योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने पशुपालन विभाग को निर्देश दिये कि गौ संरक्षणध्गौशाला में व्यवस्थाओं पर नियमित समीक्षा करें। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये पीएम किसान सम्मान निधि, पराली प्रबन्धन, कृषि यंत्रों की खरीद सहित अन्य विभागीय कार्यो को पूर्ण कराने के लिये संयुक्त कृषि निदेशक को निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने गेहूं खरीद के सम्बन्ध में भुगतान की समीक्षा करते हुये आरएफसी को निर्देश दिये कि भुगतान जल्द से जल्द करायें। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि तीनों जनपदों में निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट कार्यों को 30 जून 2021 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्मिलित है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी। मण्डलायुक्त ने एडी हेल्थ को मण्डल की सभी पीएचसी, सीएचसी भवनों की रंगाई पुताई सम्बन्धी सृदृढ़ीकरण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त मिथलेश संचान, मुख्य वन संरक्षक पीपी सिंह, आरएफसी नरेन्द्र कुमार, एडी हेल्थ डा अल्पना बरतारिया, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या एसएन त्रिपाठी, संयुक्त कृषि निदेशक एसएस चौहान, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, पैक्फेड, राजकीय निर्माण निगम, आरईएस सहित सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in