swatantra-dev-singh-arrived-to-console-the-deceased-workers-from-corona
swatantra-dev-singh-arrived-to-console-the-deceased-workers-from-corona

कोरोना से दिवंगत कार्यकर्ताओं के घर सांत्वना देने पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह

मेरठ, 07 जून (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार देर शाम मेरठ पहुंचे और उन्होंने कोरोना से दिवंगत हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद रात को भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार देर शाम मेरठ पहुंचे। वह सबसे पहले नगर निगम की पार्षद रही स्वर्गीय सुनीता राष्ट्रवादी के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि पार्टी उनके परिवार के साथ हर समय खड़ी है। उनके साथ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मेरठ दक्षिण विधायक डाॅ. सोमेंद्र तोमर, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, विजेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ अध्यक्ष रहे स्वर्गीय दिनेश पाल सिंह के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को सांत्वना दी। यहां से भाजयुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय पंकज ग्रोवर के बागपत रोड स्थित आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। वहां से छावनी परिषद की सभासद स्वर्गीय मंजू गोयल के सदर बाजार स्थित आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सिवालखास जाकर जिला महामंत्री रहे स्वर्गीय शर्माजीत जाटव के घर जाकर सांत्वना दी। रात्रि में सर्किट हाउस में भाजपा के जनप्रतिनिधियों से वार्तालाप किया। इसके बाद मेरठ जिला और महानगर के अध्यक्ष व महामंत्रियों के साथ बैठक करके मेरठ के राजनीतिक हालात का जायजा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in