Surabhi Richaria brightened the name of Chitrakoot district by tapping into IPV
Surabhi Richaria brightened the name of Chitrakoot district by tapping into IPV

सुरभि रिछारिया ने इविवि में टाॅप कर चित्रकूट जिले का रोशन किया नाम

चित्रकूट,13 जनवरी (हि.स.)। विशेष क्षेत्र प्राधिकरण में कार्यरत एकाउंटेन्ट दीप रिछारिया की सुपुत्री सुरभि रिछारिया ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमएससी जुलोजी की चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में टाॅपकर जिले का गौरव बढाया है। सुरभि सीएमपी डिग्री कालेज में एमएससी जुलोजी के तहत पर्यावरण विज्ञान में खासतौर पर पूरे विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हैं। जिले का ही नहीं पूरे बुन्देलखण्ड का नाम रोशन किया है। सुरभि आगे चलकर वैज्ञानिक बनना चाहती हैं। वह शुरु से ही पढने में तेज रही हैं। अपनी सफलता के लिए वह माता-पिता को श्रेष्ठ गुरु मान रही हैं। गुरुजनों के मार्गदर्शन से इस मुकाम पर पहुंची हैं। बुधवार को पिता दीप रिछारिया ने राजेश सोनी ,अजय रिछारिया ,अमित चतुर्वेदी आदि शुभचिंतको को मिठाई खिला कर ख़ुशी का इजहार किया। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in