sultanpur-police-arrived-with-dead-body-two-soldiers-injured
sultanpur-police-arrived-with-dead-body-two-soldiers-injured

सुलतानपुर : शव के साथ पहुंची पुलिस पर हमला, दो सिपाही घायल

सुलतानपुर, 16 मई (हि.स.)। एम्बुलेंस के साथ मृतक का शव गांव छोड़ने गये पुलिस पर अराजक तत्वों ने हमला कर घायल कर दिया। जिसमें कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गये। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। तीन दिन पूर्व धम्मौर थाने के भांई गांव में पुलिस टीम पर हमले के बाद लम्भुआ में रविवार को यह दूसरी घटना है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले के अमहट में बने ट्रामा सेन्टर एल-2 हॉस्पिटल में कोविड-19 संक्रमित महिला उर्मिला देवी पत्नी श्रीराम मिश्रा निवासी नटौलिया, थाना लम्भुआ सुलतानपुर की मृत्यु हो गई थी। जिसका शव एम्बुलेन्स के माध्यम से नटौलिया गांव लाया गया। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पीआरवी 4442 पर तैनात कांस्टेबल हरीश चौधरी व होमगार्ड शहबुद्दीन की ड्यूटी लगाई थी। पुलिस ने बताया कि शव को गांव में छोड़ने के पश्चात ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी वापस आ रहे थे कि गांव के 3-4 व्यक्ति टेम्पो से लकड़ी ले जा रहे थे। वे लोग पुलिस वालों को देखकर गाली देने लगे। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी व हाथापाई हुई। हरीश चौधरी की तहरीर पर पुलिस टीम पर हमला करने वाले तथा कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वाले चार नामजद व एक अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना लम्भुआ पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in