सुलतानपुर : जिला पंचायत में 78.36 करोड़ का बजट हुआ पारित
सुलतानपुर, 09 फरवरी (हि. स.)। जिला पंचायत में अठहत्तर करोड़ छत्तीस लाख अठारह हजार तीन सौ सत्ताइस रुपये (78,36,18,327) का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिला पंचायत योजना समिति की बैठक जिला प्रशासक, जिला पंचायत रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में पंचायत सभागार में मंगलवार को आयोजित हुई। जिला पंचायत योजना समिति की बैठक में व्यापक विचार-विमर्श के बाद जनपद का वर्ष 2021-22 का जिला योजना के 46 विभागों की योजनाओं को सम्मिलित किया गया। सम्पूर्ण परिव्यय 03 अरब 28 करोड़ 63 लाख रूपये व जनपद मनरेगा लेबर बजट रूपये 246.50 करोड़ एवं मानव दिवस सृजन लक्ष्य रूपए 7358209.00 लाख तथा जिला पंचायत का वित्तीय वर्ष 2020-21 का पुनरीक्षित आय-व्यय सम्मिलित किया गया । वर्ष 2021-22 का परिव्यय बजट रूपए 78,36,18,327. रू. का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। अपर मुख्य अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय भवन जिला पंचायत सुलतानपुर का अवशेष किराया जमा कराये जाने का अनुरोध पंचायतीराज समिति उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के निर्णय के क्रम में किया, जिस पर जिला मजिस्ट्रेट एवं प्रशासक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक-hindusthansamachar.in