sugarcane-will-continue-to-run-as-long-as-sugarcane-stays-in-the-fields-yogi-adityanath
sugarcane-will-continue-to-run-as-long-as-sugarcane-stays-in-the-fields-yogi-adityanath

गन्ना जब तक खेतों में रहेगा, चलती रहेगी चीनी मिलें: योगी आदित्यनाथ

- कोविड-19 का संक्रमण इस बार 30 से 50 गुना अधिक : मुख्यमंत्री - गन्ना किसानों और चीनी मिलों ने कोविड-19 के संघर्ष में सराहनीय योगदान - किसानों को 72 घण्टे के भीतर गेहूं मूल्य का भुगतान किए जाने के निर्देश लखनऊ, 30 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गन्ना किसानों ने कोरोना कालखण्ड में अपने परिश्रम से देश की जनता के लिए मिठास उत्पन्न किया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि जब तक गन्ना खेतों में रहेगा, तब तक चीनी मिलों का संचालन किया जाएगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से गन्ना किसानों के साथ संवाद करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के बावजूद गन्ना किसानों के हित को देखते हुए प्रदेश की 119 चीनी मिलों का संचालन किया गया। गन्ना किसानों और चीनी मिलों ने कोविड-19 के संघर्ष में सराहनीय योगदान दिया है और एक बार फिर उनके सक्रिय योगदान से हम कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को भी परास्त करने में सफल सिद्ध होंगे। कोरोना हारेगा, देश जीतेगा। गन्ना मूल्य का 63 प्रतिशत से अधिक का भुगतान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019-20 में गन्ना किसानों से 35,998 करोड़ रुपए का गन्ना खरीदा तथा गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया। इस वर्ष 2020-21 में अब तक चीनी मिलों को दिए गए गन्ना मूल्य का 63 प्रतिशत से अधिक का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक प्रदेश के गन्ना किसानों को लगभग 1,33,100 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। गन्ना किसानों का हित सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में योगी ने कहा कि गन्ना किसानों का हित हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा गन्ना किसानों की आमदनी बढ़ाने तथा उनको त्वरित गन्ना मूल्य का भुगतान किए जाने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं। गन्ना किसानों के लिए वेबसाइट, ई-गन्ना एप, गन्ना क्षेत्र का सर्वे, कैलेण्डर, ऑनलाइन पर्ची वितरण के नए सिस्टम से किसान लाभान्वित हुए हैं। इन सब कदमों से पारदर्शिता, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ गन्ना किसानों के भुगतान का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की चीनी मिलों में चीनी के साथ-साथ एथनाॅल के उत्पादन को बढ़ावा मिला है। आज उत्तर प्रदेश सर्वाधिक एथनाॅल उत्पादन कर रहा है। चीनी मिलों द्वारा सैनिटाइजर के उत्पादन से भी कोरोना संक्रमण से लड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कोविड-19 का संक्रमण इस बार 30 से 50 गुना अधिक मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण इस बार 30 से 50 गुना अधिक है। ऐसे में सतर्कता और बचाव से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने गन्ना किसानों को गांवों में ग्राम निगरानी समितियों से समन्वय बनाते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने में योगदान करने का आह्वान किया और कहा कि किसानों की इस संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में किसान सरकार के साथ समन्वय बनाते हुए अपना योगदान दें। गेहूं किसानों को 72 घण्टे के अन्दर भुगतान करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं क्रय केन्द्रों का भी संचालन कोरोना कालखण्ड में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए सुनिश्चित किया जा रहा है। किसानों को उनकी उपज का 72 घण्टे के भीतर भुगतान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई हो रही है। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के साथ समाज के सभी वर्गों की चिन्ता की है। गन्ना किसानों के साथ संवाद कर उन्होंने ऐतिहासिक पहल की है। वेबिनार का संचालन अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग संजय भूसरेड्डी ने किया। वेबिनार के दौरान अपर मुख्य सचिव एम.एस.एम.ई. एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस.पी. गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in