140 करोड़ के बकाया भुगतान को लेकर धरने पर बैठे गन्ना किसान
-मिल प्रबंधन से वार्ता विफल लिखित आश्वासन की मांग कर रहे किसान गोंडा, 10 जनवरी (हि.स.) बजाज कुदुरिखी चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न दिए जाने से नाराज किसानों ने रविवार को अवध केसरिया सेना प्रमुख के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान मिल गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई थानों की पुलिस लगाई गई है। बजाज चीनी मिल द्वारा पिछले सत्र का किसानों का करीब 140 करोड़ रुपये का भुगतान न किए जाने के कारण किसान काफी परेशान हैं। आरोप है कि मिल प्रबंधन की ओर कई बार आश्वासन देने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया, जिससे हमारी माली हालत दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। प्रदर्शनकारी किसानों से मिल प्रबंधन की हुई वार्ता भी विफल हो गई है। किसान बकाया गन्ना मूल्य लिखित प्रपत्र दिए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। धरने का नेतृत्व कर रहे अवध केसरिया सेना के प्रमुख नीरज ठाकुर ने बताया कि चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का दो-दो वर्ष तक भुगतान न किए जाने से किसानों की हालत काफी खराब हो गई है। रविवार को मिल प्रबंधन से हम लोगों की हुई वार्ता के क्रम उनके द्वारा बताया गया कि 20 फरवरी तक हम किसानों का पिछले वर्ष का बकाया भुगतान कर देंगे। इसके बाद नए सत्र का प्रत्येक 20 दिन पर भुगतान करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि जब तक मिल प्रबंध तंत्र द्वारा हम लोगों को लिखित रूप से नहीं दिया जाता है, तब तक हम लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज यहां पर संख्या 30 हजार के आसपास होती। लेकिन हम लोगों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर जनपद के विभिन्न स्थानों से 14 सौ पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। तमाम किसान यहां आने के लिए हमसे संपर्क कर रहे हैं। लेकिन उनको रोका जा रहा है। इस संबंध में तहसीलदार सदर पैगाम हैदर ने बताया कि किसान वह मिल प्रबंध तंत्र के बीच वार्ता चल रही है। मिलने 20 फरवरी तक पुराना बकाया भुगतान देने का आश्वासन दिया है। हम लोग भी मौके पर हैं। किसान लिखित आश्वासन की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए मिल प्रबंध तंत्र को निर्देशित किया गया है । हिन्दुस्थान समाचार/ महेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in