students-protest-in-kashi-vidyapeeth-demand-to-conduct-annual-examination-online
students-protest-in-kashi-vidyapeeth-demand-to-conduct-annual-examination-online

काशी विद्यापीठ में छात्रों ने दिया धरना, वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग

वाराणसी, 12 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के उफान के बीच सोमवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर छात्रों के प्रदर्शन से गरमाया रहा। संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय के वार्षिक परीक्षाओं को टालने या फिर परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग कर छात्र पूरे दिन प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान छात्रों ने शुल्क काउंटर का शीशा भी फोड़ दिया। सूचना पर परिसर में फोर्स भी पहुंच गई। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संदीप कुमार यादव, शुभम पाल के अनुसार समाजवादी छात्रसभा के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल परीक्षाओं को लेकर कुलपति और कुलसचिव से मिलने प्रशासनिक भवन आया था। किसी के न मिलने पर सभी बाहर आ गये। यह देख नाराज छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सभी कार्यालयों को बंद करा दिया और वहीं मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। धरने देने वाले छात्रों ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षा कराना छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। बताते चले, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल के तीसरे सप्ताह से शुरू होंगी। कुलसचिव डॉ. एसएल मौर्य ने बताया कि वर्तमान सत्र की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कोविड प्रोटोकाल के अनुसार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है। सत्र को नियमित करने के लिए परीक्षा के बाद मूल्यांकन भी शुरू हो जाएगा। परीक्षा में मुख्य परिसर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही के 350 कालेजों के करीब ढाई लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in