student-missing-helmet-due-to-heavy-scooty-slipping-lost-her-life
student-missing-helmet-due-to-heavy-scooty-slipping-lost-her-life

हेलमेट न लगना छात्रा को पड़ा भारी, स्कूटी फिसलने से गवांई जान

कानपुर, 10 मार्च (हि.स.)। यातायात नियमों का पालन न करना कानपुर में एक बीकॉम की छात्रा को भारी पड़ गया। बिना हेलमेट लगाकर स्कूटी पर तीन सवारी बैठाकर छात्रा कॉलेज के दोस्तों का जन्मदिन मनाने जा रही थी, लेकिन रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने से छात्रा की मौत हो गई। घटना देख स्कूटी पर बैठे छात्रा के दोनों दोस्त भाग निकले। सूचना पर पहुंची स्वरुपनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी। कैंट के गोलाघाट में रहने वाले राम तिवारी ओईएफ कर्मी है। परिवार में पत्नी मंजू, बेटी दीक्षा व सुरभि तिवारी (22) हैं। छोटी बेटी सुरभि सिविल लाइन स्थित डीएवी कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बुधवार को छात्रा कॉलेज आई और यहां पर दो युवकों के साथ किसी के जन्मदिन मानने के लिए स्वरुप नगर स्कूटी चलाकर आ रही थी। जैसे ही स्कूटी सवार छात्रा समेत तीन लोग मधुराज अस्पताल के सामने पहुंचे गाड़ी अनियंत्रित होकर फिसल गई। सड़क पर बिना हेलमेट लगाए स्कूटी चला रही छात्रा गिरी और बेहोश हो गई। घटना देख उसके साथ आए दोनों युवक मौके से भाग निकले। इस बीच क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बेहोश छात्रा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे सिर आई गहरी चोट लगने से मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर स्वरुप नगर थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय फोर्स के साथ पहुंचे और मृतक छात्रा की पहचान करते हुए परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में छात्रा की मौत हो गई है। यह पूरी घटना एक सीसीटीवी में साफ आई है। लेकिन अगर परिजन कोई आरोप लगाते हुए तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in