steady-rape-victim-killed-her-life-by-hanging
steady-rape-victim-killed-her-life-by-hanging

संभल: दुष्कर्म पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर दी जान

- परिवार को आरोप आरोपित बना रहे थे सुलह का दबाव संभल, 04 मार्च (हि.स.)। बहजोई थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़ित युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपित पक्ष के लोग सुलह करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 22 वर्षीय युवती ने दो मंजिला मकान के ऊपरी कमरे में लकड़ी की बल्ली में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। परिजनों के मुताबिक, युवती के साथ 14 अगस्त 2000 को दुष्कर्म की घटना घटित हुई थीं। इसके बाद लगातार आरोपित उसे किसी से न बताने की धमकी देता था। इसी कारण उसने परिजनों को कुछ नहीं बताया। घरवालों को घटना की जानकारी 26 जनवरी 2021 को हुई और 27 जनवरी को पीड़ित परिवार की ओर से दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद से ही आरोपित युवक के परिजन सुलह के लिए दबाव बना रहे थे। मामले में समझौता न होने पर धमकी दे रहे थे। इसी से आहत होकर युवती ने यह कदम उठाया है। इस मामले में सीओ का कहना है कि मृतका के परिवार की ओर से जो मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in