stagnation-in-the-pace-of-corona-infection-in-varanasi-1649-patients-declared-healthy-624-new-found
stagnation-in-the-pace-of-corona-infection-in-varanasi-1649-patients-declared-healthy-624-new-found

वाराणसी में कोरोना संक्रमण के गति में ठहराव,1649 मरीज स्वस्थ घोषित, 624 नये मिले

वाराणसी,07 मई (हि.स.)। वाराणसी में मई माह के पहले सप्ताह के अंत में सरपट दौड़ रहे कोरोना संक्रमण की गति में ठहराव आया है। राहत वाली बात रही कि शुक्रवार शाम तक 1649 मरीज स्वस्थ घोषित किये गये। जिसमें अस्पताल से 136 और होम आइसोलेशन से 1553 लोग शामिल है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में 7364 सैंपल के परिणाम में 624 नये पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें चार मरीजों की मौत भी हो गई। वर्तमान में जिले में 12277 सक्रिय मरीज हैं। जिले में 73101 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके है। इसमें से 60195 मरीज स्वस्थ हो चुके है। अब तक कोरोना से 629 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जनपद के स्टेटिक बूथों एवं स्टेशनों पर मास/ग्रुप कोरोना एंटीजन टेस्ट किए गए। इस क्रम में कबीरचौरा एसएसपीजी हास्पिटल में 90 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। विवेकानंद हास्पिटल, भेलूपुर में 170 मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर में 120 मरीजों, कैंट रेलवे स्टेशन में 320 यात्रियों, बस स्टेशन में 107 यात्रियों तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग के 500 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। इसके साथ ही आज आरटीपीसीआर जांच के लिये कबीरचौरा एसएसपीजी हास्पिटल से 90 व्यक्तियों, विवेकानंद हॉस्पिटल, भेलूपुर से 280 व्यक्तियों, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर से 120 व्यक्तियों तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग के 1500 मरीजों और व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in