sports-minister-upendra-tiwari-launched-eighteen-plus-vaccination-campaign-in-ballia
sports-minister-upendra-tiwari-launched-eighteen-plus-vaccination-campaign-in-ballia

बलिया में खेलमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने अठ्ठारह प्लस वैक्सिनेशन अभियान का शुभारंभ किया

बलिया, 01 जून (हि. स.)। बलिया में अठ्ठारह वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत मंगलवार को हुई। प्रदेश के खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने शहर के तिलक प्राथमिक विद्यालय में फीता काट कर वैक्सिनेशन का शुभारंभ किया। कोरोना की दूसरी लहर का कहर जिले को भी झेलना पड़ा है। ऐसे में वैक्सीन के लिए 45 वर्ष से कम उम्र के लोग भी आशान्वित थे। हालांकि, जिले में इसकी शुरुआत न होने से लोग परेशान भी थे। अब उनकी परेशानी दूर हो गई है। मंगलवार सुबह आठ बजे मंत्री उपेन्द्र तिवारी नगर क्षेत्र के तिलक प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे। उनके साथ सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद भी थे। मंत्री ने फीता काट कर अठ्ठारह प्लस वैक्सिनेशन कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। यहां पहले दिन पचास लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसी के साथ जिले में सोलह जगहों पर कोरोना के टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया। सभी केंद्रों पर पहले दिन अठ्ठारह साल से अधिक आयु के 12 सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों व पत्रकारों के लिए भी जिले में टीका केन्द्र बनाये गए हैं। वहीं, इस मौके पर मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी जी के नेतृत्व में जल्द ही प्रदेश के अठ्ठारह साल से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लग जाएगा। यह सम्भव होगा, क्योंकि देश का नेतृत्व सक्षम हाथों में है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग टीका के लिए निर्धारित अर्हता रखते हों, उन्हें आगे आकर कोरोना को हराने में केंद्र व प्रदेश सरकार की मदद करनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in