special-interday-day-with-prime-minister39s-safe-motherhood-campaign-day
special-interday-day-with-prime-minister39s-safe-motherhood-campaign-day

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के साथ विशेष अंतरा दिवस

प्रयागराज/कौशाम्बी, 07 अप्रैल (हि.स.)। परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति देने के लिए कौशाम्बी के जिला चिकित्सालय समेत तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत एक शहरी उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर नौ अप्रैल को विशेष अंतरा दिवस का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी.एन चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि जिले के मौजूद सभी केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अवसर विशेष अंतरा दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए सभी केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को पत्र के जरिये अवगत करा दिया गया है। इच्छुक महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन से लाभान्वित किया जायेगा। कोरोना के समय में परिवार नियोजन को गति देने के उद्देश्य से इस अवसर पर अंतरा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी केन्द्रों पर आने वाली महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करके इंजेक्शन के लाभ को पहुंचाना है। परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. अरुण आर्या ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं को बताया जायेगा कि अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कई दवाओं को खोजा गया है। इसमें अंतरा इंजेक्शन से बच्चों में अन्तर रखना सबसे सरल उपाय है। यह इंजेक्शन तीन माह में एक बार ही डाक्टरों के परामर्श के बाद लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि अंतराकेयर लाइन 18001033044 के माध्यम से महिलायें व नवदम्पत्ति इससे आसानी से जुड़ सकती है। इसका प्रयोग करने वाली महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल उठते है, जो किसी के साथ बात करने में संकोच करती है। ऐसी स्थिति में ऐसे टोल फ्री नम्बर से बड़ी आसानी से अपने हर सवाल का जवाब घर बैठे ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में 5083 महिलाओं ने इस इंजेक्शन का लाभ उठाया, वही 2020-21 में 6568 महिलाओं ने लाभ उठाया। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in