spaniards-did-sundarkand-text-to-get-rid-of-corona-infection
spaniards-did-sundarkand-text-to-get-rid-of-corona-infection

सपाइयों ने कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने को किया सुंदरकांड पाठ

कानपुर, 18 मई (हि.स.)। जनपद में जहां लगातर कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ। इससे निजात दिलाने को लेकर मंगलवार को सपाइयों ने पार्टी कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ कराते हुए स्वस्थ्य शरीर की कामना। सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में मंगलवार को पार्टी कार्यालय में मंगलवार को सामूहिक सुंदरकांड का पाठ आयोजन किया गया है। जिसमें कोरोना वायरस के संपूर्ण विनाश के लिए संकट मोचन हनुमान से प्रार्थना की गई। कलयुग में सिर्फ हनुमान जी एक ऐसे देवता है जो पृथ्वी पर रहकर विश्व का कल्याण व रक्षा करते हैं। इस अवसर पर सियापति रामचंद्र की जय पवनसुत हनुमान जी की जय आदि दोहा का उच्चारण किया गया। नगर अध्यक्ष का कहना है कि जब भी विश्व में कोई महामारी दैवीय आपदा आती है। तब लोगों ने कलयुग के भगवान संकट मोचन हनुमान का सच्चे मन से प्रार्थना एवं स्तुति कर हनुमान जी से रक्षा करने की प्रार्थना की। जब-जब संकट मोचन हनुमान जी का सच्चे मन से स्मरण किया है। तब तक संकट मोचन हनुमान जी ने अपने भक्तों व संसारिक महामारी व दैवीय आपदा से बचा कर लोगों की रक्षा कर मानव जीवन को एक नया जीवन प्रदान किया है। क्योंकि हनुमान चालीसा की एक चौपाई है संकट से हनुमान छोड़ावे, मन क्रम वचन जो ध्यान लगावे। नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, सुभाष द्विवेदी, टिल्लू जायसवाल, जितेंद्र जयसवाल ने सर्व प्रथम सामूहिक पूजन कर हनुमान चालीसा पढ़ कर सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया। शहर सपा अध्यक्ष ने लोगों से अपील भी कि बिना वजह सड़कों पर घूम कर अपने और अपने परिवार के साथ दुर्व्यवहार न करें। कोरोना वायरस ने सभी विज्ञान व डॉक्टर दवाइयों को बेअसर कर दिया है। अब इस स्थिति में सिर्फ संकट मोचन हनुमान जी का ही सहारा है जो लोगों की रक्षा कर सकते हैं। इस अवसर पर नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू, पंकज गुप्ता, अनिल शर्मा, श्याम कुणाल व श्रेष्ठ गुप्ता मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in