soon-there-will-be-beautification-of-the-squares-and-undeveloped-parks-of-banda-nagar
soon-there-will-be-beautification-of-the-squares-and-undeveloped-parks-of-banda-nagar

जल्द होगा बांदा नगर के चौराहों व अविकसित पार्कों का सौन्दर्यीकरण

बांदा, 24 जून (हि.स.)। बांदा नगर के अविकसित व लावारिस पड़े पार्कों चौराहों का अतिक्रमण हटाया जाएगा तथा इनका सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। जिसकी शुरुआत महाराणा प्रताप चौराहे से की जाएगी। इस बारे में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रतिनिधि रजत सेठ ने बताया कि आयुक्त को बांदा विकास प्राधिकरण के माध्यम से इन उपेक्षित पार्कों के सौन्दर्यीकरण तथा जर्जर पड़े मुख्य चौराहों को चिन्हित कर इनके जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्रीयकरण के लिए निर्देशित किया गया था। विधायक के प्रस्ताव के सापेक्ष आयुक्त द्वारा अवस्थापना निधि से विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इन विभिन्न पार्कों एवं मुख्य चौराहों के सौन्दर्यीकरण के कार्यों को अपनी कार्ययोजना में शामिल किया गया है। प्रथम चरण में चार चौराहों पदमाकर चौराहा, बाबूलाल चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा तथा कालू कुआं चौराहा व चार पार्कों आवास विकास ए ब्लाक का पार्क, आवास विकास ए ब्लाक कुलदीप शुक्ला के बगल वाला पार्क, इन्दिरा नगर स्थित इन्दिरा पार्क तथा इन्दिरा नगर में पानी की टंकी के बगल वाले पार्क का सौन्दर्यीकरण अपनी कार्ययोजना में विकास प्राधिकरण ने शामिल किया है। इस बारे में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि इन पार्कों का सौन्दर्यीकरण जहाॅ पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिये लाभकर होगा वहीं इससे अतिक्रमण व गन्दगी आदि की समस्या से भी निजात मिल सकेगी एवं इसी प्रकार विभिन्न मुख्य चौराहों के सुन्दरीकरण से नगर को एक नई तस्वीर मिलेगी। उधर, बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा जानकारी दी गयी है कि महाराणा प्रताप चौराहे का टेण्डर प्रक्रिया उनके द्वारा पूर्ण कर ली गयी है एवं शीघ्र ही इस चौराहे का कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा तथा शेष चौराहों एवं पार्कों की टेण्डर प्रक्रिया 15 दिवस के अन्दर पूर्ण कर ली जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in