पूर्व राज्यसभा सांसद के पुत्र ने मेडिकल काॅलेज को दिए 200 ऑक्सीजन सिलेण्डर

son-of-former-rajya-sabha-mp-gave-200-oxygen-cylinders-to-medical-college
son-of-former-rajya-sabha-mp-gave-200-oxygen-cylinders-to-medical-college

- कहा, हर तीसरे दिन आती रहेगी खेप, संख्या बढ़ाने का रहेगा प्रयास झांसी, 15 मई (हि.स.)। विश्वव्यापी कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है। देश के हर महानगर से लेकर छोटे शहर तक ऑक्सीजन के लिए त्राहि-त्राहि मची है। जीवनदायनी वायु की कमी से लोगों की जानें जा रही हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं पांचवी बार कृभकों के चेयरमैन चुने गए चंद्रपाल सिंह यादव के पुत्र व पूर्व बबीना विधानसभा उम्मीदवार रहे यशपाल सिंह ने मेडिकल काॅलेज को आगे आकर 200 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि हर तीन दिन में 200 सिलेण्डरों की खेप मेडिकल काॅलेज को पहुंचती रहेगी। यह ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने से जनपदवासियों को काफी राहत मिलेगी। कोरोना महामारी के भीषण संकट के इस दौर में पूर्व राज्यसभा सांसद ने घोषणा की थी कि वह जल्दी कृभको के माध्यम से मेडिकल काॅलेज में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए बीते सप्ताह उन्होंने शाहजहांपुर में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ किया था। शनिवार को शाहजहांपुर में स्थापित प्लांट से नया सवेरा ट्रस्ट के माध्यम से ट्रस्टी यशपाल सिंह यादव द्वारा मेडिकल कॉलेज को 200 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए गए। बीते दिनों कोरोना विभीषिका से निपटने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक करते हुए ऑक्सीजन की समस्या से सभी को रुबरु कराया था। इस भीषण परिस्थिति में देश के चर्चित संस्थान कृभको ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं। कृभको के चेयरमैन व समाजवादी पार्टी से पूर्व राज्यसभा सांसद डा.चंद्रपाल सिंह यादव ने हालातों को देखते हुए कुछ दिन पूर्व ही कृभको के माध्यम से शाहजहांपुर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करा कर ऑक्सीजन की कमी पूरी करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने बताया था कि 500 लीटर प्रतिदिन ऑक्सीजन का निर्माण होगा और इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी वह स्थापित कराने की झांसी वासियों के लिए हर संभव मदद और प्रयास करेंगे। कृभको ने तीव्र गति से शाहजहांपुर में प्लांट स्थापित करवा दिया जिसका ऑनलाइन शुभारंभ चेयरमैन चंद्रपाल सिंह यादव ने विगत सप्ताह कर ही किया है। शनिवार को उनके पुत्र नया सवेरा ट्रस्ट के ट्रस्टी यशपाल सिंह यादव 200 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने पहली खेप सौंपी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर जहां सरकार चाहेगी वहां इन सिलेण्डरों को भेजा जाएगा। हम कोशिश करेंगे कि बहुत जल्दी ऑक्सीजन सिलेंडर की मात्रा और बढ़ा दी जाए। इस दौरान मेडिकल काॅलेज प्राचार्य व कोविड- प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर के साथ मेडिकल कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in