social-organizations-engaged-in-the-salvation-of-dead-people-from-corona-infected-families-are-also-taking-support
social-organizations-engaged-in-the-salvation-of-dead-people-from-corona-infected-families-are-also-taking-support

कोरोना से मृत लोगों को मोक्ष दिलाने में जुटीं सामाजिक संस्था, संक्रमित परिवार भी ले रहे सहारा

वाराणसी, 02 मई (हि.स.)। कोरोना काल के भयावह दौर में संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनके क्रिया कर्म, आत्मा की शान्ति के लिए कर्मकांड के लिए सामाजिक कार्यकर्ता आगे आ रहे है। मृतकों के परिवार में भी संक्रमित लोगों के लिए कर्मकांड कराना कठिन हो गया है। ऐसे हालात में मृतकों के मोक्ष कर्म के लिए सामाजिक संस्था 'आगमन' और ब्रह्म सेना ने न्यूनतम राशि पर कर्मकांड कराना शुरू कर दिया है। रविवार को भी दशाश्वमेध घाट पर संस्था के सहयोग से मृतकों के परिजनों ने आचार्य पंडित दिनेश शंकर दुबे के देखरेख में पं रमा कृष्णा पांडेय और पं लखन पांडेय और पं धनन्जय पांडेय के आचार्यत्व में दसवां का कर्म सम्पन्न कराया । मृतक के परिजन आगे का मोक्ष कर्म भी सम्पन्न करेंगे। आगमन संस्था के संस्थापक सचिव डॉ संतोष ओझा ने बताया कि देशभर में कोरोना महामारी बन चुकी हैं। मोक्ष की नगरी काशी में भी कोरोना से हालात खराब है। कोरोना से मृतकों के मरणोपरांत उनके मोक्ष कर्म में भी परेशानी हो रही है। यह देख संस्था इस कार्य में सहयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के जो परिजन संक्रमण या अन्य कारणों से इन कर्मो में शामिल नहीं हो सके है। उन्हें संस्था की ओर से इन कर्मकांड अनुष्ठान के फोटो और वीडियो उनके वाट्सएप नम्बर पर भेजी गई है। उन्होंने बताया कि वाट्सएप नम्बर 9336913460 और 9889940000 पर मृतक के परिजन कर्मकांड करा सकते है। इसमें मृतक की पूरी जानकारी (मृतक का नाम,गोत्र,दाह कर्ता और तीन पीढ़ियों का नाम) देना होगा। विशेष जानकारी के लिए लोग संस्था के हेल्पलाइन नम्बर 9889881111 पर फोन भी कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in