social-consciousness-will-save-people-from-corona-siddharthnath-singh
social-consciousness-will-save-people-from-corona-siddharthnath-singh

कोरोना से लोगों को बचाएगी सामाजिक चेतना: सिद्धार्थनाथ सिंह

- उप्र के 01 करोड़ लोगों को लगेगी जून में वैक्सीन प्रयागराज, 29 मई (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री व सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपील की है कि टीका अवश्य लगवाएं। अफवाहों पर ध्यान न देकर अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाना होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक चेतना ही कोरोना से लोगों को बचाएगी। उन्होंने दावा किया कि उप्र के 01 करोड़ लोगों को जून में वैक्सीन लगेगी। शनिवार को जनपद दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्र निरीक्षण के दौरान वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम के प्रति लोगों को आगाह किया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन से खतरे का भ्रम खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन ही जनमानस को कोरोना के कहर से बचाएगा। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान अपने-अपने गांव में नागरिकों को जागरूक कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। काल्विन अस्पताल में वैक्सीनेशन केंद्र के निरीक्षण के दौरान कहा कि प्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं है। इस मौके पर एसडीएम सदर विवेक चतुर्वेदी, अधीक्षक चायल डॉ मुक्तेश द्विवेदी, कमलेश कुमार, राजू राय, शकील अहमद, रामलोचन साहू, रामजी शुक्ला, दीना नाथ कुशवाहा, दिनेश तिवारी आदि रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in