silence-occurred-at-district-magistrate39s-office-on-the-death-of-anchor-vikas-sharma-officials-paid-tribute
silence-occurred-at-district-magistrate39s-office-on-the-death-of-anchor-vikas-sharma-officials-paid-tribute

एंकर विकास शर्मा की मौत पर जिलाधिकारी कार्यालय में हुआ मौन, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजली

कानपुर देहात, 05 फरवरी (हि.स.)। टीवी चैनल के एंकर कानपुर देहात में रहने वाले विकास शर्मा की मौत के बाद जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौन रखकर पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की है। जनपद के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के एंकर विकास शर्मा के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हैं। जनपद के अभी अधिकारी और कर्मचारियों को विकास की मौत से बहुत आहत हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि विकास ने अपनी पत्रकारिता के माध्यम से कानपुर देहात का नाम और गौरव बढ़ाया है। उन्होंने बताया विकास बहुत मिलनसार थे, अचानक उनकी मौत से किसी को विश्वास नहीं हो रहा है। शुक्रवार को प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी रसूलाबाद और पुलिस अधीक्षक ने शोक व्यक्त किया। इसके साथ सभी ने मिलकर कलेक्ट्रेट में दो मिनट का मौन रखकर विकास को श्रद्धांजलि अर्पित की है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in