sikh-sangat-burnt-four-hundred-lamps-ardas-engaged-in-gurudwara-for-the-elimination-of-corona
sikh-sangat-burnt-four-hundred-lamps-ardas-engaged-in-gurudwara-for-the-elimination-of-corona

सिख संगत ने जलाया चार सौ दीपक, कोरोना के खात्मे के लिए गुरुद्वारा में लगी अरदास

कानपुर, 01 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोग बराबर परेशान हो रहे हैं और इस महामारी की रोकथाम के लिए अलग—अलग धर्म के लोग अपने—अपने अनुसार प्रार्थनाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सिख संगत ने गुरुद्वारा साहिब में चार सौ दीपक जलाया और कोरोना के खात्मे के लिए अरदास लगाई गई। धन धन साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 400 साला पावन प्रकाश पर्व पर माता गुजरी सेवा सोसाइटी और सिख संगत के द्वारा लाजपत नगर गुरुद्वारा साहिब पर 400 दीपक जलाये गयें और प्रकाश पर्व मनाया गया। इसके साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे के लिए गुरुद्वारा साहिब में अरदास भी करवाई गई। परमजीत सिंह चंडोक ने कहा कि यह दौर बहुत नाजुक है और सभी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करें, ताकि इसकी चेन को तोड़ा जा सके। इस दौरान हरविन्दर सिंह भाटिया बॉबी, अवतार सिंह सलूजा (पम्मा), हरविन्दर सिंह (छोटू), गगन सोनी, इन्दरजीत सिंह (शंटी), हैप्पी अरोड़ा, कमलदीप सिंह गोल्डी, विनय कुमार, सन्नी वर्मा, चिराग भाटिया आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in