siddharthnagar-illicit-liquor-worth-rs-61-lakh-recovered-three-smugglers-arrested
siddharthnagar-illicit-liquor-worth-rs-61-lakh-recovered-three-smugglers-arrested

सिद्धार्थनगर : 61 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर, 30 अप्रैल (हि.स.)। जनपद की चिल्हिया थाने तथा विशेष ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त पुलिस द्वारा धेन्सा चौराहे पर वाहनों की जांच के दौरान 61 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह अवैध शराब हिमाचल प्रदेश से बिहार ले जायी जा रही थी। इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी व चिल्हिया पुलिस धेन्सा चौराहे पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान बलरामपुर से नौगढ़ की तरफ आ रहे ट्रक की जांच के दौरान 1050 गत्तों में 50440 शीशी अवैध शराब बरामद हुई। इसके बारे में पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे इस शराब को अवैध रूप से हिमाचल प्रदेश से बिहार ले जा रहे थे। बरामद शराब की कीमत 61 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है। कुल समान की कीमत 93 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों में एक पंजाब, दूसरा बिहार व तीसरा हरियाणा का रहने वाला है। रास्ते में जगह-जगह ये लोग ट्रक की नम्बर प्लेट बदलते रहते थे। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने टीम को उत्साहवर्धन हेतु 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ बलराम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in