सिद्धनाथ दरी का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे पर्यटक
सिद्धनाथ दरी का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे पर्यटक

सिद्धनाथ दरी का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे पर्यटक

मीरजापुर, 12 जून (हि.स.)। महामारी का सबब बने कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए पर्यटन एवं धार्मिक स्थल सिद्धनाथ दरी का पर्यटक लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। साथ ही बाबा सिद्धनाथ के दर्शन पर रोक लगा दी गई। कोरोना प्रसार को रोकने के लिए शासन-प्रशासन के निर्देश पर पर्यटन स्थल श्रद्धालुओं व पयर्टक के यहां आने पर रोक है। साथ ही पुलिस बल की तैनाती की गई है। सिद्धनाथ दरी जाने वाले रास्ते को पुलिस ने बोल्डर आदि रखकर बैरिकेडिंग कर दी है। शुक्रवार को अपनी मन्नतें पूरी होने के बाद सोनभद्र जिले से बाबा सिद्धनाथ दरी का दर्शन-पूजन करने के लिए लोग पहुंचे। लेकिन रास्ते की बैरिकेडिंग व पुलिस की तैनाती देख मायूस हो गए। इसके अलावा प्रकृति के अनुपम सौंदर्य एवं कल-कल बहते झरनों के बीच दो पल सकून के बिताने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। लेकिन कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए यहां आने पर ही जिला प्रशासन की ओर से आने पर पाबंदी लगा दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in