short-circuit-in-fire-tension-wire-fires-in-truck-driver-operator-narrowly-escaped
short-circuit-in-fire-tension-wire-fires-in-truck-driver-operator-narrowly-escaped

हाइटेंशन तार में शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचे चालक-परिचालक

फिरोजाबाद, 09 फरवरी (हि.स.)। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के हाइवे रोड स्थित नौशहरा के समीप मंगलवार को सड़क किनारे खड़े ट्रक पर हाइटेंशन तार के टूटकर गिर जाने से ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते पास में खड़े और ट्रकों में भी आग लग गई। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ट्रक के चालक और परिचालक ने ट्रक से निकलकर जान बचायी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे रोड स्थित नौशहरा के समीप ट्रकों व अन्य वाहनों को रिपेयरिंग की दुकाने है। जिस पर ट्रक चालक अपने ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा कर कार्य कराते हैं। मंगलवार को हाइवे किनारे से गुजर रही 11 हजार की हाइटेंशन लाइन के शार्ट होने के बाद वह अचानक नीचे गिर गये। जिससे तारों के नीचे खड़े छोटे मियां उर्फ मजलूम निवासी रुकनपुर के दो ट्रकों में आग लग गई। पास में रियासत निवासी रुकनपुर का भी ट्रक खड़ा था। तार के टूटते ही ट्रक चालक और परिचालक ने ट्रक से निकलकर अपनी जान बचायी। इधर आग की लपटें देख वहां पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दे दी। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लाइन को काटा। इसके बाद लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। जव तक आग पर काबू या गया तव तक एक ट्रक की केविन व दूसरे ट्रक के 5 टायर जलकर राख हो गए। आग बुझने पर लोगों ने राहत की सांस ली। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.