shops-are-opening-in-kasganj-corona-curfew-rules-are-not-being-followed
shops-are-opening-in-kasganj-corona-curfew-rules-are-not-being-followed

कासगंज कोरोना कर्फ्यू में खुल रही दुकानें, नहीं हो रहा नियमों का पालन

कासगंज, 29 मई (हि.स.)। शहर के मुख्य बाजार मे कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं हो पा रहा है। दुकानें खुल रही हैं। यही हाल जिले के कस्बाई इलाकों का है। दुकानदार थोड़े से लालच में आकर चोरी छुपे दुकानें खोल कर सामान बिक्री कर रहे हैं। जिससे कोरोना संक्रमण के और अधिक फैलने की आशंका बनी हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन फिर भी सावधानी बहुत जरूरी है। इसके लिए पुलिस प्रशासन की सख्ती दुकानदारों में दहशत पैदा किए हुए हैं, लेकिन पुलिस की नजर बचाकर दुकान खोल कर सामान की बिक्री कर रहे हैं। इन दिनों सहालग के जारी है, गांव देहात के खरीददार शहर एवं कस्बों की ओर आ रहे हैं। कपड़े के विक्रेता, फुटवियर, ज्वेलरी, बर्तन एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान विक्रेता चुपचाप ग्राहकों को दुकान में बुलाकर सामान उपलब्ध करा रहे हैं। इस प्रक्रिया से संक्रमण की रफ्तार में जो अचानक गिरावट आई है उसके तेज होने की संभावना बनी हुई है। दोपहर मे नहीं रहती पुलिस की सख्ती मुख्य बाजार नदरई गेट सोरों गेट, बिलराम गेट, सहावर गेट पर दोनों वक्त पुलिस का कड़ा पहरा रहता है। अधिकारी पेट्रोलिंग भी करते रहते हैं। लेकिन दोपहर को जब सब कुछ सामान्य हो जाता है। इसके बाद गांव देहात से आने वाले खरीददार दुकानदारों से सामान की खरीदारी करते हैं। दुकानदारों ने अपने मोबाइल नंबर अपनी दुकानों के बाहर चस्पा कर दिए हैं। जिससे ग्राहक को किसी तरह की असुविधा ना हो फोन पर बात हो जाए और खरीदारी भी हो जाती है। संगठन कर रहे बाजार खोलने के समय निर्धारण की मांग जिले के सभी व्यापारिक संगठन अधिकारियों से बाजार खोलने की मांग कर रहे हैं। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता ने हाल ही में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सभी ट्रेड की दुकान खोले जाने के लिए समय निर्धारण किए जाने की मांग उठाई है, लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई सहमति नहीं दी है। हिंदुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in