शिवरात्रि पर शिवभक्तों ने विभिन्न मन्दिरों में किया भगवान आशुतोष का जलाभिषेक
शिवरात्रि पर शिवभक्तों ने विभिन्न मन्दिरों में किया भगवान आशुतोष का जलाभिषेक

शिवरात्रि पर शिवभक्तों ने विभिन्न मन्दिरों में किया भगवान आशुतोष का जलाभिषेक

- कोरोना संक्रमण के कारण शिवमन्दिरों में पहुंचे काफी कम श्रद्धालु - हापुड़ और पिलखुवा के अधिकतर मन्दिर कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में होने के कारण बन्द रहे हापुड़, 19 जुलाई (हि. स.)। श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि के पर्व पर रविवार को जनपद के विभिन्न शिवमंदिरों में शिवभक्तों ने पूजा-अर्चना का कर भगवार आशुतोष का जलाभिषेक किया। हापुड़ और पिलखुवा नगरों का अधिकतर हिस्सा कन्टेनमेन्ट और बफर क्षेत्र घोषित होने के कारण एक-दो मंदिरों में ही जलाभिषेक किया जा सका। शिवरात्रि के पावन पर्व पर रविवार को बीते वर्षों के मुकाबले शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी कम संख्या़ रही। सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित कर दिए जाने के कारण भी शिव मन्दिरों श्रद्धालु कम पहंुचे। हापुड़ और पिलखुवा नगरों का अधिकतर हिस्सा सील होने के कारण कई मंदिरों में पूजा करना संभव नहीं हो पाया। हापुड़ में अधिकतर शिवभक्तों ने ग्राम सबली स्थित शिव मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक किया। शिवरात्रि पर भगवार आशुतोष का जलाभिषेक कर उन्हें प्रसन्न किए जाने की परंपरा है। इस दिन श्रद्धालु भगवान से अपनी मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना भी करते हैं। नगर के शेष प्रसिद्ध मंदिर कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में स्थित होने के कारण उनमें पूजा नहीं हो सकी। इस दौरान मन्दिर की प्रबंध समिति के सदस्य व्यवस्था बनाने में व्यस्त रहे। मन्दिर में प्रवेश से पहले शिवभक्तों को सेनिटाइजर उपलब्ध कराया गया और बिना मास्क पहने किसी भी श्रद्धालु को मन्दिर में प्रवेश नहीं दिया गया। गढ़मुक्तेश्वर में नक्का कुआं क्षेत्र मे स्थित मुक्तेश्वरा मन्दिर, ग्राम कल्याणपुर स्थित कल्याणेश्वरा मन्दिर और ग्राम दतियाना स्थित लाल मन्दिर में शिवभक्तों की काफी भीड़ रही। जिन श्रद्धालुओं को इन मन्दिर भीड़ होने के कारण स्थान नहीं मिल पाया उन्होंने अन्य छोटे मन्दिरों में जलाभिषेक किया। पिलखुवा में शिव मन्दिरों में अधिक भीड़भाड़ नहीं दिखाई दी। यहां पूजा अर्चना करने वालों में पुरुषों के बजाय महिलाओं की संख्या अधिक रही। शिवभक्तों ने मोहल्ला कृष्णगंज स्थित राधाकृष्ण मंदिर, मोहल्ला शुक्लान स्थित शिव मन्दिर, ग्राम दहपा में प्रसिद्ध शिव मन्दिर और ग्राम सिखेड़ा के शिव मन्दिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in