उद्धव ठाकरे के 60वें जन्मदिन पर शिव सैनिकों ने किया यज्ञ
उद्धव ठाकरे के 60वें जन्मदिन पर शिव सैनिकों ने किया यज्ञ

उद्धव ठाकरे के 60वें जन्मदिन पर शिव सैनिकों ने किया यज्ञ

मेरठ, 27 जुलाई (हि.स.)। शिव सेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 60वें जन्मदिन को शिवसैनिकों ने धूमधाम से मनाया। इस दौरान यज्ञ का आयोजन किया गया। शिव सेना के प्रमुख व महाराष्ट्र मुख्यमन्त्री उद्धव ठाकरे के 60वें जन्म दिवस पर सोमवार को शिव सेना के छीपी टैंक स्थित कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रमुख दिनेश सिंघल व महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के संयुक्त नेतृत्व में यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन में मुख्य यजमान प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर रहें। हवन जिला प्रवक्ता पंडित देवदत्त शास्त्री द्धारा सम्पन्न कराया गया। धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि जबसे उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की कमान सम्भाली है, तबसे पूरे देश में राजनैतिक रूप से शिवसेना का प्रसार तेजी से हो रहा है। लोकसभा में लगातार दो बार शिवसेना सांसदों की संख्या को 18 तक बढ़ाकर व महाराष्ट्र में गठबन्धन से शिवसेना की सरकार बनाकर उद्धव ठाकरे ने अपने कुशल नेतृत्व का परिचय दिया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना का भविष्य उज्ज्वल है। हवन पश्चात शिवसैनिकों ने केक काटकर व लड्डू बाँटकर उद्धव ठाकरे को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अवधेश शर्मा, अवनीश आर्य, कमल प्रजापति, स्वाति धामा, सोनिया उत्तम, अंजली आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in