shia-devotees-throng-to-shiva-devotees39-faith-small-kashi-kanpur-echoing-with-the-joys-of-every-shambhu
shia-devotees-throng-to-shiva-devotees39-faith-small-kashi-kanpur-echoing-with-the-joys-of-every-shambhu

शिव भक्तों की आस्था का शियालयों उमड़ी भीड़, हर-हर शम्भू के जयकारों से गूंज रही छोटी काशी कानपुर

- देर रात से ही परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में लगी भक्तों की लम्बी लाइन, दूध-धतूरा व बेलपत्र चढ़ाकर मांगा आशीर्वाद - महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष लाइन लगाकर मंदिर परिसर में दिया गया प्रवेश कानपुर, 11 मार्च (हि.स.)। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर छोटी काशी कहे जाने वाले कानपुर के आनंदेश्वर धाम समेत छोटे-बड़े शिवालयों में देर रात से ही हर-हर महादेव के साथ भक्तों का जन सैलाब दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। भक्तों ने महादेव की पूजा अर्चना करते हुए कोरोना रूपी बीमारी को जड़ से खत्म करने व स्वस्थ्य जीवन की कामना की। वहीं मंदिर कमेटी व प्रशासन द्वारा भक्तों को कोविड-19 की जारी गाइड लाइन का पालन कराते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया। इस दौरान तीसरी आंख (सीसीटीवी) से मंदिर आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। जिससे दर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके। देर रात पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रीतिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने महाशिवरात्रि पर्व पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आन्नदेश्वर मन्दिर परमट का भ्रमण किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक दक्षिण ने भी अपने क्षेत्र के शिवालयों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्वालटोली क्षेत्र स्थित बाबा आनंदेश्वर धाम परमट के महंत इच्छा गिरि महाराज ने बताया कि भक्तों के लिए बाबा आनंदेश्वर के कपाट रात्रि दो बजे से ही खोल दिए गए थे। साथ ही कोरोना महामारी का विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए मास्क के साथ ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया। जिससे किसी भी व्यक्ति को परेशानी न उठानी पड़े। वहीं दर्शन के लिए आयी महिलाओं व पुरुषों को अलग-अलग कतार में लगाते हुए दर्शन के लिए भेजा गया। दर्शन करने आए भक्तों में बूढ़े व बच्चे हर-हर महादेव के जयकारे लगाते नजर आए। जाजमऊ स्थित बाबा सिद्धनाथ धाम के महंत अरुण पुरी ने बताया कि महाआरती के बाद से ही भक्तों के लिए शिवालय के द्वार को खोल दिए गए थे। जिससे आने वाले भक्तों को आसानी के साथ दर्शन का लाभ व आशीर्वाद मिल सके। मंदिर व प्रशासन की ओर से भी बाबा सिद्धनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद के साथ की गई। नवाबगंज के जागेश्वर मंदिर में भी भक्तों का जनसैलाब सुबह से ही शुरू हो गया था। जहां पर भक्तों ने शिवलिंग पर दूध, फूल व विलपत्र चढ़ाकर अपनी मन्नत भी मांगी। वहीं भक्त मंदिर के बाहर बैठे सपेरों को भी दुग्ध दान कर शिव जी को खुश करते नजर आए। पीरोड स्थित बनखंडेश्वर मंदिर में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए भक्तों ने हर-हर महादेव के जयकारों के साथ प्रवेश किया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। साथ महिलाओं व बच्चों की पुरुषों से अलग लाइन लगवा कर दर्शन के लिए प्रवेश दिया जा रहा है। मालरोड स्थित खेरेश्वर मंदिर में भी शिव भक्तों की कतार सुबह से लग गई जिनमें कुंवारी महिलाओं ने शिव पूजन कर माता पार्वती की तरह ही वर की कामना करते देखी गई। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in