seven-years-of-modi-government-bjp-starts-three-day-service-work
seven-years-of-modi-government-bjp-starts-three-day-service-work

मोदी सरकार के सात साल : भाजपा ने शुरू किया तीन दिवसीय सेवा कार्य

प्रथम दिन 21 पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान सुलतानपुर, 28 मई (हि.स.)। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 30 मई को सरकार के सात साल पूरे हो रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने किसी तरह का उत्सव नहीं मनाने का निर्णय लिया है। इसके बदले भाजपा कार्यकर्त्ता तीन दिनों तक विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करेंगे। रक्तदान को पृथ्वी का सबसे बड़ा दान बताते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ वर्मा ने कहा कि रक्तदान करना मानवीय कर्मों में सबसे महान व पुण्य कर्म है। रक्त का हर कण और वक्त का हर क्षण महत्वपूर्ण होता है। उनकी अगुवाई में शुक्रवार को काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी की उपस्थित एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष रामेन्द्र प्रताप सिंह के संयोजन में शहर के गोमती अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। तीन दिवसीय होने वाले सेवा कार्य के जिला प्रमुख एवं महामंत्री धर्मेन्द्र बबलू ने बताया कि शुक्रवार को युवा मोर्चा के संयोजन में भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बबलू, जिला मंत्री आशीष सिंह रानू, युवा मोर्चा नेता चन्दन नारायण सिंह, इन्द्रजीत वर्मा, अर्जुन मिश्रा, शिवम तिवारी एवं युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अमन मोहन श्रीवास्तव सहित 21 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए सार्टिफिकेट वितरित किया। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 29 मई को भी पार्टी के विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ता केन्द्र की मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय सेवा कार्य के तहत रक्तदान करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in