seva-bharti-engaged-in-providing-ration-and-medical-facilities-everywhere-including-villages
seva-bharti-engaged-in-providing-ration-and-medical-facilities-everywhere-including-villages

गांवों सहित सभी जगह राशन व मेडिकल सुविधा मुहैया कराने में जुटी सेवा भारती

कानपुर, 23 मई (हि.स.)। कोरोना कॉल में लॉक डाउन के चलते लोग रोजी रोटी के लिए परेशान हैं। लोग भूखे न रहे इसलिए तमाम स्वयं सेवी संस्थाएं अपने-अपने तरह से सहायता कर रही हैं। सेवा भारती इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी संदर्भ में राष्ट्रीय सेवा भारती के निर्देशन पर सेवा भारती कानपुर प्रान्त द्वारा एक वेबिनार बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय सेवा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री श्रवण कुमार जी, पूर्वी उत्तर प्रदेश के सेवा प्रमुख नवल जी द्वारा कानपुर प्रान्त में हो रहे सेवा कार्यों की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि कार्यकर्ता पूरे प्रान्त में इस महामारी के बीच गरीबों व जरूरतमन्दों, असहायों को भोजन के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं। प्रान्त में आने वाले फर्रुखाबाद, उरई, बांदा, फतेहपुर, इटावा, कानपुर, झांसी, ललितपुर सहित अनेक जिलों के शहरों, गांवों में सेवा रसोई में वितरण के लिये भोजन पैकेट बन रहे हैं। आपको बताते चले कि, सेवा भारती कानपुर प्रान्त में 21 जिले आते हैं। सभी जिलों में सेवा भारती की कार्यकारिणी के लोग स्वयं सेवकों के साथ मिलकर राशन, मास्क, सेनिटाइजर, मेडिकल किट जरूरतमंदों को बांट रहे हैं। पिछले दिनों सेवा भारती कानपुर प्रान्त की इकाई ने 25 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग एवं पांच कानपुर विश्वविद्यालय को जनहित में दिए। राष्ट्रीय महामंत्री श्रवण कुमार ने प्रान्त में चल रहे सेवा कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सेवा भारती की अंतरराष्ट्रीय संगठन "सेवा इंटरनेशनल" कोरोना काल में भरपूर सहयोग कर रहा हैं। सेवा इंटरनेशनल निरन्तर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, ऑक्सिमीटर, पीपीआई किट भेज रहा हैं। जिसको राष्ट्रीय सेवा भारती विभिन्न सेवा भारती के प्रान्तों के माध्यम से जिलों में लोगों की सुविधा के लिए भेजे जाएंगे। कोरोना की दवा आयुष 64 भी निकट भविष्य में उपलब्ध होगी। बैठक को क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल किशोर जी ने भी संबोधित किया। नवल जी ने कहा सेवा भारती व स्वयं सेवकों को इसबार गांवों में और अधिक राशन किट व राहत सामग्री पहुचाए। इन सेवा कार्यों की एक ई-पत्रिका बनाने को कहा। बैठक में प्रमुख लोगों में प्रान्त के प्रमुख डॉ अरुण सिंह, प्रान्त अध्यक्ष डॉ बी एस चंदेल, महामंत्री नवेन्द्रू, कार्यालय प्रमुख एवं पालक मातृ मंडल अतुल निगम, संगठन मंत्री डॉ सत्य प्रकाश, डॉ आदित्य पांडेय, विजय दीक्षित, मातृ मंडल अध्यक्ष श्रीमती रमा दवे,राकेश श्रीवास्तव, राजेश, डॉ रागिनी आदि थे। हिन्दुस्थान समाचार/अतुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in