settlement-of-land-disputes-with-shravasti-model-team-of-revenue-and-police-department-formed
settlement-of-land-disputes-with-shravasti-model-team-of-revenue-and-police-department-formed

भूमि विवादों का निस्तारण श्रावस्ती मॉडल से,राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम गठित

-सभी तहसीलों पर लगेगा बाक्स, 23 फरवरी तक पीड़ित डाल सकते है प्रार्थना पत्र वाराणसी,19 फरवरी (हि.स.)। जनपद में भूमि-विवाद के बढ़ते मामलों को देख श्रावस्ती मॉडल के अनुरूप राजस्व एवं पुलिस विभाग के अफसरों की टीम गठित की गई है। टीम विवाद के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए तहसीलों पर बॉक्स उपलब्ध करायगी। पीड़ित 23 फरवरी तक इन बाक्सों में अपना प्रार्थना पत्र डाल सकते है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय सभागार में बैठक कर भूमि-विवाद के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि तहसीलों के बाक्स में प्राप्त किये गये प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में 10 दिनों के भीतर होना चाहिए। विवादों को निस्तारित करने के बाद समस्त कार्यवाही थानों के जीडी में भी दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों को खास तौर पर चिन्हित कर कार्यवाही किया जाय। लेखपाल निर्धारित रोस्टर के अनुसार गावों में नहीं बैठते हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जमीन से संबंधित सभी पुराने विवादों को टीम सुलझाये। बैठक में जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए पूर्व में दिये गये निर्देश के पालन की रिपोर्ट भी तलब की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लेखपाल एवं ग्राम पंचायत स्तरीय सचिव अपने-अपने ग्राम पंचायतों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार अपराह्न दो बजे तक उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करायेंगे। उन्होंने कहा कि आकस्मिक निरीक्षण कराने पर यदि कोई अनुपस्थित मिलता है । तो उसका उस दिन का वेतन काट लिया जायेगा। इसकी कार्यवाही भी उसके सर्विस बुक में अंकित की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी ग्राम स्तरीय सचिव को छुट्टी की आवयकता है। तो वह एक सप्ताह पहले ही स्वीकृत करायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in