self-employed-in-rural-unemployed-village-shashank-chaudhary
self-employed-in-rural-unemployed-village-shashank-chaudhary

ग्रामीण बेरोजगार गांव में ही लगाए स्वरोजगार: शशांक चौधरी

मेरठ, 27 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत ग्रामीण बेरोजगार अब गांवों में ही स्वरोजगार स्थापित कर पाएंगे। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने बेरोजगारों को स्वरोजगार अपनाने के लिए आमंत्रित किया है। मुख्य विकास अधिकारी मेरठ शशांक चौधरी ने बताया कि उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अपर मुख्य सचिव व मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना के क्रियान्वयन के लिए आवेदन मांगे हैं। मेरठा जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से कम से कम 50 युवा बेरोजगारों से ऋण आवेदन मांगे गए हैं। बेरोजगार युवा खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से एक माह मे आनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायतों में अभियान चलाएंगे। इस योजना में प्रवासी मजदूरों को भी शामिल किया जाएगा। इस योजना में ग्रामीण स्तर के बेरोजगार नवयुवकों को उनके गांव स्तर पर ही स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। दिव्यांग दंपति को मिलेंगे शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मेरठ अनिल कुमार ने बताया कि दिव्यांग दंपत्ति को दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कार दिए जाएंगे। दम्पति में युवक के दिव्यांग होने पर 15 हजार रुपए और युवती के दिव्यांग होने पर 20 हजार रुपए तथा दोनों के दिव्यांग होने पर 35 हजार रुपए की धनराशि के पुरस्कार दिए जाएंगे। शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। युवती की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हो। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in