selection-of-inspector-railway-protection-force-for-indian-police-medal
selection-of-inspector-railway-protection-force-for-indian-police-medal

निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल के प्रद्युम्न का भारतीय पुलिस पदक के लिए चयन

प्रयागराज, 25 जनवरी (हि.स.)। प्रद्युम्न कुमार ओझा निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। श्री ओझा दिसम्बर 2018 से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल पर निरीक्षक के तौर पर पदस्थापित हैं। इन्होंने कोविड-19 के कठिन काल में रेलवे सम्पत्ति एवं यात्री सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखलीय कार्य किए। 1998 में उप निरीक्षक पद पर रेलवे सुरक्षा बल में शामिल हुए श्री ओझा 2007 में निरीक्षक पद पर पदोन्नत होकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज जं., मथुरा जं. तथा अलीगढ़ जं. पर बतौर निरीक्षक कार्य कर चुके हैं। श्री ओझा को 2010 में महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल का प्रशंसा भी प्राप्त हो चुका है। 2019 में आयोजित प्रयागराज कुम्भ में प्रयागराज जं. पर श्रद्धालुओं की भीड़ के कुशल और सुरक्षित प्रबंधन करने वाली टीम में श्री ओझा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कुम्भ 2019 के सफल आयोजन के लिए रेल मंत्री द्वारा राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह 2019 में सम्मानित टीम में श्री ओझा भी सम्मिलित थे। इसके अतिरिक्त श्री ओझा को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा भी कुम्भ सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in