seeing-the-spread-of-corona-infection-sanitation-fogging-will-also-be-done-in-rural-areas
seeing-the-spread-of-corona-infection-sanitation-fogging-will-also-be-done-in-rural-areas

कोरोना संक्रमण के फैलाव को देख ग्रामीण अंचल में भी होगा सैनिटाइजेशन, फागिंग

वाराणसी, 30 अप्रैल (हि.स.)। शहरी इलाके के बाद ग्रामीण अंचल में भी कोरोना संक्रमण के फैलाव को देख जिला प्रशासन ने इस पर नियंत्रण के लिए वहां सैनिटाईजेन कराने का निर्णय लिया है। शुक्रवार अपरान्ह प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए आयुक्त सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में खास बैठक हुई। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रुम द्वारा किये जाने वाले गतिविधियां का विवरण भी लिया गया। इसमें प्रतिभाग करने वाले खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकरियों को मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ ने कार्यवाही का रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रुम में सूचना प्रतिदिन देने,नामित विकास खण्ड के नामित नोडल अधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध कराने पर जोर दिया। बैठक में बताया गया कि विकास खण्डों में सैनिटाईजेन का कार्य रोस्टर के अनुसार कराया गया। विकास खण्डों में 109 ग्राम पंचायतों में सेनिटाईजेन (फागिंग, हाइपोक्लोराईट का छिड़काव), नाली की सफाई, हैण्ड पम्पों के आस-पास सफाई कार्य कराया जाएगा। बैठक में विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी(पं0), विकास खण्ड स्तर के कन्ट्रोल रुम संचालन के नामित नोडल सहायक विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं जिला कन्सलटेन्ट उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in