sealdah-bikaner-special-train-will-pass-through-kanpur-central-from-wednesday
sealdah-bikaner-special-train-will-pass-through-kanpur-central-from-wednesday

बुधवार से कानपुर सेंट्रल होकर गुजरेंगी सियालदह-बीकानेर स्पेशल ट्रेन

कानपुर, 03 जून (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे कोरोना काल में यात्रियों की कमी के चलते रद्द हुई दो ट्रेनों का संचालन इसी माह से शुरू करने जा रहा है। जिसमें कि दो विशेष गाड़ियां जल्द ही कानपुर सेंट्रल होकर अपने गंतव्य की ओर निकलेंगी। यह जानकारी कानपुर सेंट्रल के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने गुरुवार को दी। कानपुर सेंट्रल के डिप्टी सीटीएम ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण व यात्रियों की कमी के चलते ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया था। जिन्हें दोबारा से जून माह में शुरू किया जा रहा है। जिनमें ये गाड़ी संख्या 02287 सियालदह-बीकानेर दुरंतो स्पेशल 09 जून बुधवार से अगले आदेश तक पुनः संचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी संख्या 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस के निर्धारित दिन रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार के दिन चलेगी। साथ ही गाड़ी संख्या 02288 बीकानेर- सियालदह स्पेशल 11 जून शुक्रवार से गाड़ी संख्या 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस के निर्धारित दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार के अनुसार चलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in