science-models-of-secondary-level-students-made-a-splash
science-models-of-secondary-level-students-made-a-splash

माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के विज्ञान माडलों ने मचाई धूम

- तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में दो ब्लाकों के माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग हमीरपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। राठ कस्बे के जीआरवी इण्टरकालेज में तीन दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शन के दूसरे दिन गुरुवार को मौदहा और मुस्करा ब्लाक के माध्यमिक स्तर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान माडलों का प्रदर्शन किया। विज्ञान के अजब गजब माडल देख शिक्षक भी दंग रह गये। जीआरवी इण्टरकालेज में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन 19 फरवरी को होगा। निर्णायक मंडल में डा.सरजू नारायण डीएनबी डिग्री कालेज राठ, संतोष कुमार यादव प्रधानाचार्य राजकीय टोला राठ, बीएम योगी जीआरवी इण्टरकालेज राठ के प्रवक्ता नामित किये गये है। कार्यक्रम में जीव विज्ञान के प्रवक्ता राजीव कुमार वर्मा, रसायन विज्ञान के प्रवक्ता अनिल कुमार यादव, भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार सोनी, सुनील कुमार गुप्ता, हेमंत कुमार, विजय कुमार. संदीप आर पंडित, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय विद्यालय इमिलिया, गांधी इण्टरकालेज मौदहा व माध्यमिक स्तर के विज्ञान अध्यापक मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिमोहन चंसौरिया ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में सरकार जरिये एवं विभाग के सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक सुरेश चन्द्र शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा, परियोजना अधिकारी के निर्देशन में सीनियर एवं जूनियर स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने पर पांच हजार रुपये, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अकाउंट चेक के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। 5 सीनियर वर्ग 5 जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं को 1000 रुपए की चेक से पुरस्कृत किया जाएगा। बताया कि कल 19 फरवरी को विकास खंड राठ गोहांड सरीला के समस्त माध्यमिक स्तर के विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in