satyanarayana-of-ig-took-honors-from-recruitments-in-convocation-parade
satyanarayana-of-ig-took-honors-from-recruitments-in-convocation-parade

दीक्षान्त परेड में रिक्रूटों से आईजी के सत्यनारायण ने लिया मान-प्रणाम

चित्रकूट,28 मई (हि.स.)। पुलिस लाइन परिसर में रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षान्त परेड की सलामी लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मुख्य अतिथि/पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण ने परेड का मान-प्रणाम लिया। परेड की अगुवाई प्रथम कमांडर रिक्रूट आरक्षी शिशिरकान्त व द्वितीय कमांडर रिक्रूट आरक्षी प्रद्युम्न दुबे ने किया। शुक्रवार को दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक केसत्यनारायण ने एसपी अंकित मित्तल के इनडोर, आउटडोर परीक्षाओं में अलग-अलग विषयों में पहला स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूटों को प्रसस्ति पत्र एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। आरक्षी अजय दुबे ने इनडोर, आउटडोर परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्तकर बेस्ट कैडेट चुने गये। मुख्य अतिथि ने पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एएसपी, प्रतिसार निरीक्षक सभी का आभार जताया। परेड में शामिल सभी लोगों को बधाई दी। कहा कि सभी लोग पुलिस अधिकारी बन चुके हैं। आज से पुलिस की तरफ से ड्यूटी के बाद कोई भी संदिग्ध नजर आये तो समझ लें पुलिस अधिकारी की भांति कार्रवाई करें। पुलिस वाले हैं तो आपके अन्दर काबिलियत दिखनी चाहिए। सभी लोग अच्छे पुलिस बनकर अधिकारी का दायित्व निभायेंगे। उन्होंने सभी उत्तीर्ण आरक्षियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर सूबे के राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल, एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पाण्डेय समेत सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। भव्य परेड देखकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in