सेनेटाईजेशन एवं जांच ने कोरोना ग्राफ की गति को रोका - दुकानजी

sanitization-and-investigation-prevented-the-movement-of-the-corona-graph---shopkeepers
sanitization-and-investigation-prevented-the-movement-of-the-corona-graph---shopkeepers

प्रयागराज, 24 मई (हि.स.)। अन्तरराष्ट्रीय मूंछ नर्तक दुकानजी ने कहा कि शहर में कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने में नगर निगम और मेला प्राधिकरण द्वारा सैनिटाइजेशन का सघन अभियान कन्ट्रोल करने में सफल रहा। नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी उर्फ दुकानजी अपने अलग-अलग अंदाज में स्वच्छता कोरोना स्लोगन लिखे परिधान पहनकर शहर के गली मोहल्ले में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार करते देखे जा सकते हैं। सोमवार को उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त रवि रंजन, महापौर अभिलाषा गुप्ता एवं सभी वार्डों के जोनल अधिकारी अपने अपने वार्डों में घूम-घूम कर गली मोहल्ले में सैनिटाइजेशन कराना और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना, साथ ही सफाई कर्मी दिंन रात कड़ी मेहनत कर अपने ड्यूटी को अंजाम दिये। वहीं, प्रयागराज मेला प्राधिकरण के रविन्द्र कुमार त्यागी, नोडल चिकित्सा अधिकारी अपने कर्मचारियों को हैंड सैनिटाइजेशन मशीन द्वारा गली मोहल्ले में जहां पॉजिटिव मरीज मिलते हैं, उसके पूरे घर का सैनिटाइजेशन करने मे लगे रहते हैं। नगर निगम के अधिकारियों की देख-रेख में शमशान घाटों का रोज सैनिटाइजेशन करना और शहर के लोगों के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना जांच कराने में नागरिकों का सहयोग करते रहे। जिसके कारण आज प्रयागराज का ग्राफ बड़ी तेजी से गिर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in