saints-worship-hanuman-to-get-rid-of-corona-havan
saints-worship-hanuman-to-get-rid-of-corona-havan

कोरोना से छुटकारा दिलाने के लिए संतों ने किया हनुमत आराधना, हवन

वाराणसी, 28 अप्रैल (हि.स.)। नियंत्रण से बाहर हो चले कोरोना संक्रमण पर लगाम और इसके खात्मे के लिए धर्म नगरी काशी में साधु संत ईश्वर की आराधना के साथ हवन पूजन भी कर रहे है। बुधवार को ईश्वरगंगी स्थित पातालपुरी मठ में पीठाधीश्वर बालक दास के नेतृत्व में बटुकों ने बजरंगबली की विशेष पूजन अर्चन कर हनुमान चालीसा का पाठ और हवन पूजन भी किया। संतों ने बजरंगबली को प्रसन्न करने का प्रयास कर उनसे बस यही मांगा की हे भगवान, अब आप उठिए जागिये लोगों की रक्षा कीजिये नही तो अनर्थ हो जाएगा। संतों ने कहा कि आम जन के साथ अति विशिष्ट जन भी मंदिरों में हवन यज्ञ कराये। जिससे इस महामारी से लोगों को निजात मिल सके। महंत बालक दास ने कहा कि कोरोना के गम्भीर परिणाम को देखते हुए अब इसे भगाने के लिए दवा के साथ—साथ दुआ,पूजा पाठ की भी जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in