rumors-about-hot-in-kanpur-textile-market-became-hot-market
rumors-about-hot-in-kanpur-textile-market-became-hot-market

कानपुर कपड़ा बाजार में बंदी को लेकर अफवाहों का बाजार हुआ गर्म

कानपुर,26 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है तो वहीं इसकी चपेट में लगातार शहरवासी आ रहे है। तो वहीं कोरोना संक्रमण के दौरान होने वाली बाजार बंदी को लेकर भी अलग अलग भ्रामक स्थितियां बनी हुई है। ऐसा एक मामला कपड़ा बाजार से जुड़ा सामने आया है। कि कपड़ा बाजार से जुड़े लोग बंदी करने के विचार में जुटे है तो वहीं कुछ पदाधिकारी बाजार बंदी के विरोध में अपना पक्ष भी रखते हुए नजर आ रहे है। कानपुर कपड़ा कमेटी (रजि) के अध्यक्ष चरण जीत सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कपड़ा बाजार से जुड़े कपड़ा व्यापारी शेष नारायण त्रिवेदी ने एक निजी अखबार में कपड़ा बाजार बंदी को लेकर एक सूचना प्रसारित करवाई है। जिसका हम कानपुर कपड़ा कमेटी से जुड़े सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी खंडन करते हुए बाजार न बंदी करने के पक्ष में अपनी बात रखते है। उनका कहना है कि और आगे से भी हम अपने कपड़ा व्यापार से जुड़े सभी व्यापारी बन्धु व कर्मचारियों से भी अपील करते हैं कि ऐसी कोई भी सूचना न प्रसारित होने दे। जिससे व्यापारिक कार्यों में व्यवधान हो। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने जल्द ही इस मुद्दे पर विचार करने की भी बात कहीं है कि कब बाजार बंदी करनी है या फिर नहीं। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in