ruckus-over-junior-death-in-srn-junior-doctors-stalled
ruckus-over-junior-death-in-srn-junior-doctors-stalled

एसआरएन में मरीज की मौत पर बवाल, जूनियर डॉक्टरों ने कामकाज किया ठप

प्रयागराज, 23 अप्रैल (हि.स.)। स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में गुरुवार की देर रात को इलाज के अभाव में एक मरीज की मौत हो गई थी। आक्रोशित परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों को पीट दिया। मामले को तूल देते हुए डॉक्टरों ने काम को ठप कर दिया। सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने डॉक्टरों को समझाया। जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि उपचार के लिए छोटे छोटे सामान एवं दवाईयां बहर से मंगाना पड़ता है। जिससे मरीजों की उपचार के अभाव मौत हो जाती है। कॉलेज प्रशासन एवं स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक जूनियर डॉक्टरों की मांग पूरी नहीं हो रही है। जिलाधिकारी ने उन्हे आश्वस्त किया कि उन्हे इलाज के लिए जो भी जरुरत के सामान है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। किसी भी प्रकार की दिक्कत न चिकित्सक को हो और न ही मरीज को इस बात का पूरा ध्यान रखा जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in