road-painting-made-to-convey-awareness-message-at-atal-chowk-in-lucknow
road-painting-made-to-convey-awareness-message-at-atal-chowk-in-lucknow

लखनऊ के अटल चौक पर जागरूकता संदेश देने को बनायी 'रोड पेंटिंग

लखनऊ, 27 अप्रैल (हि.स.)। हजरतगंज के चौराहे अटल चौक पर म्यूजिक और डांस अकेडमी ने रोड पेंटिंग बनाकर कोरोना से सुरक्षित रहने वाला जागरूकता संदेश दिया है। निशांतगंज की डांसटा अकादमी के संचालकों ने कोरोना संकट काल में सुरक्षित समाज की कल्पना को रंगों के माध्यम से सड़क पर उतार दिया। पेंटिंग करने वाले छात्रों से अकादमी ने रोड पेंटिंग बनवाई। रोड पेंटिंग में कोरोना ने पैर फैला लिया है और इससे बचने के लिए मास्क पहनना, साबुन से हाथ धोना और दूरी बनाकर रखना बेहद जरूरी, दर्शाया गया। पेंटिंग के पूर्ण रूप ले लेने के बाद यह आकर्षण का केंद्र जैसा हो गया। बता दे कि, पिछले वर्ष पूर्ण लॉकडाउन में भी लखनऊ के भीतर विभिन्न तिराहे चौराहों पर इस प्रकार की रोड पेंटिंग बनवाई गई थी, जो जागरूकता बनाने में सफल रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in