हाईस्कूल में ऋषभ ने प्रदेश में छठा और इंटर में आदित्य ने मारी बाजी

हाईस्कूल में ऋषभ ने प्रदेश में छठा और इंटर में आदित्य ने मारी बाजी
हाईस्कूल में ऋषभ ने प्रदेश में छठा और इंटर में आदित्य ने मारी बाजी

पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि को लेकर सपाईयों ने सौंपा ज्ञापन आजमगढ़, 27 जून (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में ऋषभ सिंह ने 94.50 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रदेश में छठवां तथा आजमगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में चिल्ड्रेन कालेज के आदित्य कुमार यादव ने जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया। इस बार के परीक्षा परीणाम में एक बात खास यह रही कि इस बार जहां हाईस्कूल में उतीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत बढ़ा वही इंटरमीडिएट में घटा है। जिले में हाईस्कूल के 1,06,831 व इंटरमीडिएट के 85,315 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा में सख्ती के कारण हाईस्कूल के 12,629 और इंटरमीडिएट के 7,290 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। हाईस्कूल में बुढ़नपुर तहसील के रामरूप मेमोरियल कालेज के छात्र ऋषभ 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठा और जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में आदित्य कुमार यादव जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष हाईस्कूल के 83.52 और इंटरमीडिएट में 68.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि पिछले वर्ष हाईस्कूल में 79.48 तथा इंटरमीडिएट का प्रतिशत 69.55 था। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/राजेश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in