आक्सीजन देने में दुविधा में फंसा रिमझिम इस्पात

rimjim-steel-stuck-in-dilemma-in-giving-oxygen
rimjim-steel-stuck-in-dilemma-in-giving-oxygen

- जिला प्रशासन ने नहीं कही सीएमओ की रिपोर्ट की जरूरत हमीरपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना मरीजों को महज एक रुपये में ऑक्सीजन देने का जुमला फेंक सुमेरपुर कस्बे की रिमझिम इस्पात सुर्खियों में आ गई। इधर, अब बिना सीएमओ रिपोर्ट के सिलिंडर भरने से मना करने की नोटिस चस्पा कर दी है। जिससे जरूरतमंद ऑक्सीजन के लिए भटकते रहे। साथ ही जब यह खबर सोशल मीडिया पर कालाबाजारी को लेकर प्रसारित होने लगी, तो जिला प्रशासन ने ऐसा कोई आदेश देने की बात से इंकार किया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद जिलाधिकारी की पहल पर बीते 19 अप्रैल से रिमझिम इस्पात लिमिटेड में प्राणवायु का सिलिंडर महज एक रुपये में रिफिल करने का ऐलान किया था। कोरोना महामारी में जहां पूरा देश आक्सीजन सिलिंडरों से जूझ रहा था। फैक्टरी प्रबंधन की घोषणा ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। महज एक रुपये में सिलिंडर मिलने की खबर पाकर कई जनपदों के लोग डॉक्टर की रिपोर्ट लेकर ऑक्सीजन सिलिंडर लेने आने लगे। वहीं कुछ दलाल भी इस बीच सक्रिय हो गए और कानपुर, लखनऊ, हरदोई, उन्नाव आदि के बड़े-बड़े डॉक्टरों से साठगांठ बनाकर मरीजों की फर्जी रिपोर्ट बनवाकर सिलिंडर ले जाकर कालाबाजारी करने लगे। जरूरतमंदों की भीड़ बढ़ने पर फैक्ट्री प्रबंधन ने जिला प्रशासन से कुछ नियम बनाए जाने का अनुरोध किया। जिस पर फैक्ट्री प्रबंधन की गुरुवार को जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई। जिसके बाद प्रबंधन ने फैक्ट्री गेट पर सीएमओ के आदेश के बगैर सिलिंडर रिफिल न किए जाने की सूचना चस्पा कर दी। इस पर शुक्रवार को ऑक्सीजन लेने आए जरूरतमंद लोगों को फैक्ट्री व सीएमओ कार्यालय के चक्कर लगाने पड़े। इसके बावजूद ऑक्सीजन न मिलने पर मायूस होकर लौटना पड़ा। वहीं प्रबंधन ने शुक्रवार को सिर्फ कोविड हॉस्पिटलों से आए वाहनों में लदे सिलिंडरों को ही रिफिल किया। ऑक्सीजन न मिलने के साथ कालाबाजारी किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित होने लगी। जिस पर फैक्ट्री प्रबंधन व जिला प्रशासन सकते में आ गया। जिला प्रशासन की ओर सूचना अधिकारी रूपेश कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिलाधिकारी की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया कि सीएमओ की रिपोर्ट के बगैर ऑक्सीजन नहीं दी जाएगी। वहीं फैक्ट्री प्रबंधन के मनोज गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी ने मौखिक आदेश दिया था। उसी आधार पर फैक्ट्री गेट पर सूचना चस्पा की गई थी। कहा कि वह दुविधा में फंस गए हैं कि किस नियम के अनुसार लोगों को सिलिंडर उपलब्ध कराएं। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in