returning-officer-will-have-a-big-role-in-election-process-dm
returning-officer-will-have-a-big-role-in-election-process-dm

चुनाव प्रक्रिया में रिटर्निंग अधिकारी की होगी बड़ी भूमिका : डीएम

- रिटर्निंग अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला में डीएम ने दिये कोविड गाइड लाइन का पालन करने को दिये निर्देश हमीरपुर, 27 मार्च (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को यहां सभ रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराये जायेंगे। इसके लिये सभी अधिकारियों की जवाबदेही रहेगी। कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी निर्वाचन आयोग आयोग के निर्देशों का पालन करते हुये चुनाव सम्पन्न कराये। जहां भी असमंजस की स्थिति हो तो उच्चाधिकारियों से सलाह ली जाये। कहा कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के बूथों का समय रहते निरीक्षण कर ले और ये सुनिश्चित करे कि बूथों पर आधारभूत सुविधायें है कि नहीं। कहा कि जनपद में 26 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान है इसलिये निर्वाचन सम्बन्धी सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में मुख्य भूमिका रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी की होती है इसलिये सभी रिटर्निंग आफिसर और खण्ड विकास अधिकारी पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास कार्यालयों से नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। इसके लिए सभी खण्ड विकास अधिकारी समुचित व्यवस्था कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में पानी, शौचालय, बिजली और भवन की समुचित व्यवस्था करा लें। कहा कि सभी यह सुनिश्चित करें कि जिन मतदान केन्द्रों पर शौचलयों खराब है समय रहते सभी शौचालयों को ठीक करा दें। सभी आरओ/एआरओ को चुनाव प्रक्रिया एवं उसकी बारीकियों के संबंध में जरूरी प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए। अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in