restricted-16-quintal-polythene-municipal-enforcement-team-seized-25-thousand-fine-recovered
restricted-16-quintal-polythene-municipal-enforcement-team-seized-25-thousand-fine-recovered

प्रतिबंधित 16 क्विंटल पॉलीथिन नगर निगम प्रवर्तन दल की जब्त, वसूला 25 हजार जुर्माना

- बरामद पॉलीथिन को कूड़ा प्लांट भेजकर कराया गया नष्ट कानपुर, 28 जून (हि.स.)। प्रतिबंधित पॉलीथिन की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को नगर निगम की प्रवर्तन दल ने लोडर से जा 16 क्विंटल पॉलीथिन पकड़ी है। प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त करते हुए जुर्माना वसूला गया है। साथ ही पॉलीथिन को कूड़ा प्लांट भेजते हुए नष्ट कराए जाने की कार्यवाही अमल में लाई गई है। प्रवर्तन अधिकारी नगर निगम कर्नल आलोक नारायण ने बताया कि आज वह प्रवर्तन टीम के साथ सीओडी पुल पर पहुंचे। यहां पर उन्हें एक टाटा एस लोडर नम्बर यूपी 78 एफटी 7715 पकड़ा, जिसमें 64 बोरों में 16 क्विंटल (1,600 किलो) प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरीबैग लोड थे। पूछताछ में चालक आशीष गुप्ता के मुताबिक यह प्रतिबंधित पॉलीथिन “मदन गाडोलिया” की औद्योगिक क्षेत्र रूमा स्थित फैक्ट्री से उठाया गया था और इसको नयागंज के विभिन्न थोक विक्रेताओं को देना था। लोडर मालिक सुमित केसरवानी से 25 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूला गया और पकड़ी गई खेप को नगर निगम में जमा कर दिया गया। इस जब्त हुई सामग्री को निस्तारण के लिए पनकी भाऊसिंह कूड़ा प्लांट भेजा जाएगा। इस अभियान में सूबेदार लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, विकास दीक्षित, हवलदार रामनरेश, राजेश, जितेंद्र, राजनारायण, ब्रजेश, धनंजय, भूपिंदर और जितेंद्र बहादुर शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in