resolve-to-make-chc-entire-market-as-model-chc-ved-prakash-gupta
resolve-to-make-chc-entire-market-as-model-chc-ved-prakash-gupta

सीएचसी पूरा बाजार को मॉडल सीएचसी बनाने का संकल्प : वेद प्रकाश गुप्ता

अयोध्या, 14 जून (हि.स.)। सीएचसी पूरा बाजार को मॉडल सीएचसी के रूप में विकसित करने का जो संकल्प हमने लिया है। उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा तथा सीएचसी पूरा बाजार को आधुनिक उपकरणों से लैस कर मिनी ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा। जिससे क्षेत्रीय लोगों को चिकित्सा का लाभ आसानी से मिल सके। उक्त उद्गार सीएचसी पूरा बाजार के प्रांगण में वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान कैंप के उदघाटन के अवसर पर सोमवार को मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया। सीएचसी पूरा बाजार को गोद लेने के बाद पहली बार सीएचसी पूरा बाजार पर आए विधायक ने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया एवं सीएचसी पर मौजूद मरीजों से जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने उपस्थित पंजिका का भी निरीक्षण किया तो दो कर्मचारी अनुपमा शुक्ला व रितु श्रीवास्तव अनुपस्थित पायी गयी। यह दोनों संविदा कर्मचारी हैं तथा एक्स रे टेक्निशियन अजीत कुमार सिंह के लगातार कार्य अवधि मे गायब रहने की शिकायत लोगों ने किया। जिस पर उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा से कार्यवाही कर अवगत कराने की बात कही। विधायक ने कहा की जागरूकता अभियान कैंप का उद्देश्य यह है कि भाजपा कार्यकर्ता गांवों में जाकर लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें स्वास्थ्य कैंप तक लाकर टीकाकरण सहित अन्य अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे। सीएचसी अधीक्षक डॉ.अमित वर्मा ने सीएचसी को उच्चीकृत करने के लिए कन्सेन्टेटर, दस बेड पीकू के लिए ऑक्सीजन युक्त एवं दो बेड वेंटिलेटर युक्त, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, ऑक्सीजन मास्क,नेबुलाइजर, ग्लूकोमीटर मशीन स्ट्रिप सहित, वेड साइड लाकर,वाटर कूलर विद आर वो, थ्री सीटर बेंच, ईसीजी मशीन ,सक्शन मशीन, एयर कंडीशन, डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर, एक्सरे मशीन सहित अन्य 31 उपकरण। जिनकी संख्या आवश्यकता अनुसार अलग-अलग है उपलब्ध कराने के लिए विधायक से अनुरोध किया। विधायक ने कहा कि शीघ्र उक्त उपकरणों को शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in