reorganization-of-police-circle-in-varanasi-commissionerate-creation-of-circle-sarnath
reorganization-of-police-circle-in-varanasi-commissionerate-creation-of-circle-sarnath

वाराणसी कमिश्नरेट में पुलिस सर्किल का पुनर्गठन, सर्किल सारनाथ का सृजन

पुलिस कमिश्नर ने पर्यटक थाने का किया निरीक्षण, एसीपी सारनाथ कार्यालय यहीं होगा वाराणसी, 28 मई (हि.स.)। वाराणसी कमिश्नरेट में पुलिस सर्किल का पुनर्गठन किया गया है। इसमें सर्किल सारनाथ को जोड़ा गया हैं। कमिश्नरेट वाराणसी में शान्ति व्यवस्था कायम रखने एवं अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने शुक्रवार को वरुणा जोन में सारनाथ सर्किल के सृजन की संस्तुति कर दी है। सारनाथ सर्किल का दायित्व सहायक पुलिस आयुक्त आईपीएस संतोष मीणा को सौंपा गया है। नये सर्किल में चार थाने समाहित किये गए हैं। पुलिस कमिश्नर के अनुसार सारनाथ सर्किल में सारनाथ थाना, लालपुर-पांडेयपुर थाना, साइबर क्राइम थाना और पर्यटक थाने का पर्यवेक्षण किया जाएगा। ये चारों थाने कैंट सर्किल से हटाकर सारनाथ सर्किल में जोड़े गए हैं। कैंट सर्किल के एसीपी आईपीएस अभिमन्यु मांगलिक के पर्यवेक्षण में अब थाना कैंट, थाना शिवपुर और थाना मंडुवाडीह आएगा। पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद वाराणसी शहरी क्षेत्र को वरुणा और काशी जोन में बांटा गया है। वरुणा जोन के प्रभारी डीसीपी विक्रांत वीर और काशी जोन के प्रभारी डीसीपी अमित कुमार हैं। काशी जोन में कोतवाली, दशाश्वमेध और भेलूपुर सर्किल हैं। इसी तरह वरुणा जोन में चेतगंज, कैंट और सारनाथ सर्किल शामिल हैं। उधर, सर्किल सारनाथ का सृजन करने के बाद पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सारनाथ स्थित पर्यटक थाने का औचक निरीक्षण भी किया। एसीपी सारनाथ का कार्यालय भी अब यहीं होगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in