relief-fourth-oxygen-express-from-durgapur-reached-kanpur-for-corona-infected
relief-fourth-oxygen-express-from-durgapur-reached-kanpur-for-corona-infected

राहत : कोरोना संक्रमितों के लिए कानपुर पहुंची दुर्गापुर से चौथी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

- चार ट्रेनों से अब तक आ चुकी है 200 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन कानपुर, 13 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमित मरीजों को राहत कार्य में जहां प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है, तो वहीं रेलवे विभाग भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिये अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्राणवायु भेजकर राहत कार्य में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में बुधवार/गुरुवार की देर रात पूर्वी रेलवे द्वारा दुर्गापुर से लोड किए गए दो क्रायोजेनिक कंटेनरों में 40 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन लेकर ट्रेन कानपुर यार्ड पहुंची। ये जानकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल ने कोरोना संक्रमण के विरुद्ध चल रही लड़ाई को तेज करने के साथ ही कानपुर के लिए एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई। पूर्वी रेलवे द्वारा दुर्गापुर से लोड किए गए दो क्रायोजेनिक कंटेनरों में 40 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन वाली ट्रेन कानपुर यार्ड पहुंची। जिसे तुरंत इनलैंड कंटेनर डिपो लाया गया। जहां मौजूद उप मुख्य यातायात प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे हिमांशु उपाध्याय और सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर विकास केसरी ने तत्काल अनलोडिंग कराते हुए कार्य शुरू करवाया। वहीं ऑक्सीजन डिकेटिंग पूरा होने के बाद साइडिंग अधिकारियों द्वारा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को एसडीएम, नर्वल अमित कुमार और तहसीलदार घाटमपुर को सौंपा गया। इसके बाद टाटानगर में अगली लोडिंग के लिए कानपुर से खाली कंटेनर लेकर ट्रेन रवाना कर दी गई। शहर और आसपास के क्षेत्र के कोविड रोगियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कानपुर के लिए चलाई गई चौथी ऑक्सीजन एक्सप्रेस थी। भारतीय रेल ने अब तक कुल 200 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को कानपुर पहुंचाया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in