rehearsal-of-the-convocation-ceremony-of-mahatma-gandhi-kashi-vidyapeeth
rehearsal-of-the-convocation-ceremony-of-mahatma-gandhi-kashi-vidyapeeth

महात्मा गांधी काशी विदयापीठ के दीक्षान्त समारोह का पूर्वाभ्यास

वाराणसी, 01 मार्च (हि.स.)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 42वें दीक्षान्त समारोह का पूर्वाभ्यास सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में बने पंडाल में किया गया। दो मार्च मंगलवार को अपरान्ह तीन बजे से आयोजित समारोह में विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी सचिव भारत सरकार प्रो. आशुतोष शर्मा दीक्षान्त भाषण देंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। स्थापना के 101 वें वर्ष में आयोजित इस दीक्षान्त समारोह में एक मेधावी विशिष्ट व्यक्ति को डिलिट की उपाधि प्रदान की जायेगी। समारोह में दो उत्कृष्ट खिलाड़ियों सहित 60 विद्याथियों को स्वर्णपदक दिया जायेगा। इसमें सर्वोच्च अंक प्राप्त करने छात्रा भी शामिल है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टीएन सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बार स्नातक स्तर पर 06 छात्रों और 08 छात्राओं ,स्नातकोत्तर स्तर पर 12 छात्रों और 31 छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया जायेगा। टाप टेन में स्नातक स्तर पर विभिन्न पाठयक्रमों में 33 छात्र और 121 छात्राएं हैं। इसी तरह स्नातकोत्तर में 120 छात्र और 297 छात्राएं हैं। 40 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जायेगी। पीएचडी की उपाधि इस वर्ष कम होने पर कारणों का उल्लेख कर कुलपति ने कहा कि अगले दीक्षान्त समारोह में यह संख्या बढ़ेगी। कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 81566 उपाधियां छात्रों में वितरित होगी। इसमें विद्यापीठ के तीनों परिसर के स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थी शामिल है। समारोह में शामिल होने वाले शिक्षक, संबंद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो, प्रबंधकों, उपाधि धारक विद्यार्थियों को अपरान्ह एक बजे तक समारोह में पहुंचना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय में इन विभूतियों ने दिया है दीक्षांत भाषण महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो.टीएन सिंह ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद,हुमायू कबीर,पुरूषोत्तम दास टंडन,सी राजगोपालचारी,जयप्रकाश नारायण,पूर्व राष्ट्रपति वीबी गिरी,पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, श्रीमती इंदिरा गांधी, डा.सम्पूर्णानंद, काका कालेलकर, बाबू जगजीवन राम,भारत के चीफ जस्टिस रहे आरएसएस पाठक, आर चिदंबरम, भैरो सिंह शेखावत, प्रो.यशपाल, जस्टिस जेएस वर्मा, न्यायमूर्ति आरएम लोड़ा, न्यायमूर्ति दलबीर, डा.एससी शर्मा जैसे देश के विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों ने दीक्षान्त भाषण दिया है। वार्ता में प्रो. ओपी सिंह, चीफ प्राक्टर और कुलसचिव साहब लाल मौर्य भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in